बरेली: सुल्तानपुर हादसे के बाद सतर्कता, इज्जतनगर मंडल में सेफ्टी ड्राइव

बरेली, अमृत विचार। सुल्तानपुर में हुए रेल हादसे के बाद रेल प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। पूरे पूर्वोत्तर में सेफ्टी ड्राइव चलाने के निर्देश रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी किए गए हैं। इज्जतनगर मंडल में सेफ्टी ड्राइव का आरंभ सोमवार से हो चुका है, जिसमें अफसर चेक कर रहे हैं कि मालगाड़ियों के लोको पायलट रास्ते में सिग्नल और क्रासिंग पर नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। विशेष रूप से चेक किया जाएगा कि पीला सिग्नल आने पर सहायक लोको पायलट व लोकोपायलट तेज आवाज में बात कर रहे हैं या नहीं, ताकि अगले सिग्नल पर ट्रेन को रोका जा सके। यह सेफ्टी ड्राइव 15 दिन तक चलेगा।
दरअसल, गुरुवार को सुल्तानपुर जंक्शन के नजदीक रेलवे क्रासिंग पर एक ही रेललाइन पर दो मालगाड़ियां आमने-सामने से भिड़ गईं थीं। दोबारा ऐसी घटना न हो, इसके लिए पर सेफ्टी ड्राइव चलाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी पत्र में जोन मुख्यालय व मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि तमाम सेक्शनों, लॉबी, मेंटीनेंस सेंटर आदि विभागों में निरीक्षण करें। स्टाफ को आने वाली समस्याओं को न सिर्फ सुनें, बल्कि उनका समाधान भी करें।
फुटप्लेटिंग के दौरान अफसर लोको पायलटों की गतिविधियां के साथ ब्रेक, इंजनों में लगे उपकरणों की भी जांच करेंगे। रिपोर्ट तैयार कर रेलवे प्रशासन को देंगे। लोको पायलटों की काउंसिलिंग कर उन्हें अपडेट भी करेंगे। रेल मंत्रालय ने आम बजट में पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में भी कवच लगाने के लिए सात करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जल्द ही ट्रेनों में उपकरण लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
इज्जतनगर मंडल में सेफ्टी ड्राइव की शुरुआत की गई है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक सेफ्टी ड्राइव चलाया जा रहा है। संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है।-राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर रेल मंडल
ये भी पढ़ें- बरेली: कनेक्शन बंद कराने के नाम पर लाइनमैन ने महिला से 24 हजार ठगे