बरेली: कनेक्शन बंद कराने के नाम पर लाइनमैन ने महिला से 24 हजार ठगे

बरेली: कनेक्शन बंद कराने के नाम पर लाइनमैन ने महिला से 24 हजार ठगे

बरेली, अमृत विचार। बिजली कनेक्शन स्थाई रूप से बंद कराने के नाम पर एक लाइनमैन ने महिला से 24 हजार रुपये ठग लिए। तहसील से अमीन घर पहुंचे तो महिला को बकाया बिल की जानकारी हुई। पीड़िता की शिकायत पर अधिशासी अभियंता ने जांच के आदेश दिए हैं।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव अंगूरी निवासी प्रमोद कुमारी ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। घर के हालात ठीक न होने के कारण कनेक्शन बंद कराने के लिए एक लाइनमैन को जमीन बेचकर 24 हजार रुपये दिए थे। लाइनमैन ने कनेक्शन बंद कराने की बात कहकर उसे कागज दे दिए। महिला के अनुसार वर्ष 2015 से उसके मकान की बिजली सप्लाई बंद है। उसके घर पर पिछले दिनों तहसील से अमीन पहुंचे। अमीन महिला से बकाया वसूली के रूप में 45 हजार रुपये मांग रहे हैं। आरोप है कि महिला ने लाइनमैन को कॉल कर पैसे देने की बात कही तो उसने धमकी देकर फोन काट दिया। मंगलवार को महिला ने अधिशासी अभियंता पंकज भारती से शिकायत की। इस दौरान महिला रो रही थी। अफसर ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली एनसीसी ग्रुप ने कैडेट्स को किया सम्मानित

 

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा