बरेली: दादी की इच्छा...बेटियों की विदाई के लिए 6.50 लाख रुपये में हेलीकॉप्टर किया बुक

बरेली: दादी की इच्छा...बेटियों की विदाई के लिए 6.50 लाख रुपये में हेलीकॉप्टर किया बुक

बरेली, अमृत विचार। मां तो ''मां'' है। जीवन में मां से बढ़कर और कुछ नहीं, यह बात भोजीपुरा के रामदास यादव उर्फ नन्हें पाल और राजेंद्र सिंह यादव ने साबित की है। उनकी मां प्रेमवती की इच्छा यह है कि वह अपनी दोनों नातिन प्रियंका और प्रीति को हेलीकॉप्टर से ससुराल के लिए विदा करें। यह बात जब रामदास और राजेंद्र को मालूम हुई तो उन्होंने परिवार के सदस्यों से चर्चा करके मां की इच्छा पूरी करने के लिए देहरादून की हेली सेवा कंपनी से बात कर बेटियों को विदा करने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर लिया। जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर की उड़ान के लिए अनुमति मांगी है।

हेलीकॉप्टर 6.50 लाख रुपये में बुक हुआ है। देहरादून की प्रिमेयर कंपनी का सात सीटर हेलीकॉप्टर 24 फरवरी की सुबह 8 बजे देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरकर करीब 9 बजे दोहना पीतमराय, भोजीपुरा में रामदास के यहां लैंड करेगा। तब तक बरात की विदा की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। यहां से 9.15 बजे दुल्हन प्रियंका और दूल्हा रामवीर और दुल्हन प्रीति यादव व दूल्हा अजय यादव को बैठाकर मीरगंज तहसील के गांव हल्दी के लिए उड़ान भरेगा। दोनों दूल्हे यहीं के रहने वाले हैं। महज 15 मिनट में हल्दी पहुंचकर दुल्हनों को ससुराल में उतार कर 10 बजे हेलीकॉप्टर देहरादून एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा।

रामदास ने बताया कि उनकी बेटी और भाई राजेंद्र की बेटी की शादी एक ही परिवार में तय हुई है। 23 फरवरी की शाम बरात आएगी और 24 फरवरी की सुबह विदा होगी। मां की इच्छा के लिए हेलीकॉप्टर से बेटियों को विदा करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है। हेलीकॉप्टर संचालन कंपनी की अधिकारी कुसुमलता की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर हेलीकॉप्टर के उतरने और उड़ान भरने के संबंध में अनुमति मांगी गई है।

 तहसील सदर से चिट्ठी भोजीपुरा थाने पहुंची है। सोमवार की शाम रामदास ने बताया कि वे सब भोजीपुरा थाने आए हैं। थाने से आख्या तहसील सदर जाएगी। उसके आधार पर ही अनुमति मिलने की उम्मीद है। एसडीएम सदर की ओर से भोजीपुरा पुलिस से स्थलीय निरीक्षण कर आख्या मांगी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मध्यान्ह भोजन में की गड़बड़ी तो शासन तक पहुंच जाएगी शिकायत