हल्द्वानी: यात्री की जेब काटी, विरोध पर चोर ने फोड़ दिया सिर

पकड़े जाने से बचने के लिए बस पर पटक दिया पीड़ित का सिर

हल्द्वानी: यात्री की जेब काटी, विरोध पर चोर ने फोड़ दिया सिर

रोडवेज में रविवार रात की घटना, भीड़ धुने ने चोर, चाकू बरामद

हल्द्वानी, अमृत विचार। बस अड्डे में रविवार रात दुस्साहसी चोरों ने एक मुसाफिर की जेब काट दी और जब मुसाफिर ने रंगेहाथ चोर को पकड़ा तो चोर ने उसका सिर बस पर दे मारा। जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया। हालांकि चोर भाग नहीं सके और भीड़ के हत्थे चढ़ गए। भीड़ ने दोनों चोरों को जमकर धुनाई की। चोरों के पास से भीड़ ने एक चाकू भी बरामद किया। दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। 

हल्द्वानी बस अड्डे में हुई ये घटना रविवार रात की है। बताया जा रहा है कि एक मुसाफिर परिवार की दो महिलाओं के साथ यात्रा कर रहा था। सभी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में सवार थे। बस, अड्डे पर पहुंची तभी दो शातिरों ने युवक की जेब से पर्स निकाल लिया और तभी मुसाफिर को शक हो गया।

उसने आस-पास तलाश किया तो देखा कि एक बस के पीछे खड़े दो लोग उसके पर्स में मौजूद रुपए गिन रहे थे। इतने में मुसाफिर ने उक्त चोरों को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। पकड़े जाने के डर से चोर ने मुसाफिर का सिर बस पर दे मारा, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया।

चोर मौके से भागे, लेकिन शोर मच जाने पर दोनों भीड़ के हत्थे चढ़ गए। जिसके बाद भीड़ ने दोनों को बुरी तरह पीटा। इसी बीच एक युवक ने चोर के पास से एक चाकू बरामद कर लिया। सूचना मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों चोरों को साथ ले गई। 

 

ताजा समाचार

कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला
AAP में हुआ फेरबदलः सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को मिली ये जिम्मेदारी
लखीमपुर खीरी; यात्रियों की जेब होगी और ढीली, रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का बढ़ा किराया
Hi Barbie... HMD ने लॉन्च किया पिंक थीम में बार्बी फोन, 8 हजार से कम में मिलेंगे ये फीचर्स
Ballia News: मामूली विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, इलाके में सनसनी
ओडिशा विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कांग्रेस का हंगामा, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक