Mahashivratri: शिव मंदिरों पर भक्तों की लगी लंबी कतारें, हर तरफ बम-बम की गूंज  

Mahashivratri: शिव मंदिरों पर भक्तों की लगी लंबी कतारें, हर तरफ बम-बम की गूंज  

हरदोई, अमृत विचार। जिले में शिवरात्रि का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर ,तुरंत नाथ मंदिर बाबा, विश्वनाथ मंदिर सहित प्रसिद्ध सुनासीनाथ नाथ मंदिर ,सकाहा शिव भोले मंदिर में भोर होते ही भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हुआ। जैसे-जैसे समय बढ़ता गया भक्तों की लंबी कतार अपने आराध्य की स्तुति के लिए लगने लगी ।नगर के तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है ।मंदिर के बाहर फूल ,धतूरे ,बेर सहित पूजन सामग्री बेचने वाले त्यौहार का लाभ उठाते हुए काफी ऊंचे दामों पर पूजन सामग्री बेच रहे हैं। मंदिरों के बाहर सपेरे सांपों को लेकर शिवरात्रि पर भक्तों को सर्प दर्शन करा रहे हैं।  

9 (70)

ओम शांति संस्थान द्वारा नगर में शिवरात्रि के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शिव शंकर के विभिन्न स्वरूपों को प्रस्तुत करते हुए मनमोहक झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवरात्रि पर शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी मंदिरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। शोभायात्रा में भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस व पीएसी मौजूद है। पूरे जिले में सुबह से ही हर - हर शंभू का जयघोष चारों ओर सुनाई पड़ रहा है। शिव भोले के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया है।

ये भी पढ़ें -Mahashivratri: काशी में अब तक दो लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक, CM योगी ने गोरखपुर में किया पूजन