UP Board Exam 2023 : सुरक्षा के दावे हजार, परीक्षार्थियों की मेहनत से भरी उत्तर पुस्तिकाएं बाइक पर ‘सवार’
संकलन केंद्र पर बाइक से पहुंचाई जा रही बोर्ड की कापियां
अमृत विचार, अयोध्या। यूपी बोर्ड से संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं शासनादेश को दरकिनार कर बाइक व सवारी वाहनों से लादकर संकलन केन्द्रों पर जमा कराई जा रही है। इससे उत्तर पुस्तिकाएं की सुरक्षा को बड़ा खतरा बना हुआ है। जबकि सरकार का आदेश है कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को एक पुलिसकर्मी की अभिरक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर जमा करवाया जाए।
शुक्रवार को परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केन्द्रों से विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपनी बाइक से लादकर राजकीय इण्टर कॉलेज संकलन केन्द्र पर पहुंचाते दिखे। जनपद में जीआईसी अयोध्या मुख्य संकलन केन्द्र के अलावा डॉ.बद्री प्रसाद पाण्डेय सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज मिल्कीपुर और हिन्दू इंटर कॉलेज रुदौली को उप संकलन केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के बाद उप संकलन केन्द्रों पर एकत्र उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल जीआईसी अयोध्या लाए जाएंगे। इसके बाद विभिन्न जनपदों में मूल्यांकन के लिए इन्हें भेजा जाएगा।
हाईस्कूल व इंटर के 57 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
दूसरी ओर से शुक्रवार को प्रथम व द्वितीय पाली में हाईस्कूल पाली, अरबी, फारसी व इंटर संगीत गायन, संगीत वादन वनृत्य कला की परीक्षा हुई। वहीं द्वितीय पाली में हाईस्कूल संगीत गायन व इंटरमीडिएट की कृषि शस्य विज्ञान, सामान्य आधारित विषय की परीक्ष सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल पाली, अरबी व फारसी की परीक्षा में कुल 15 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 13 उपस्थित रहे और 2 ने परीक्षा छोड़ दी।
इंटरमीडिएट संगीत गायन,संगीत वादन व नृत्य कला की परीक्षा में 52 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 49 उपस्थित रहे और 3 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह से द्वितीय पाली में हाईस्कूल संगीत गायन की परीक्षा में पंजीकृत 122 में से 117 उपस्थित रहे और 5 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं इंटरमीडिएट की कृषि शस्य विज्ञान सामान्य आधारित परीक्षा में पंजीकृत 1225 परीक्षार्थियों में से 1178 उपस्थित रहे जबकि 47 ने परीक्षा छोड़ दी। अयोध्या मंडल के प्रेस सेल प्रभारी राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि मंडल में शुक्रवार को कुल 230 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी जिसमें हाईस्कूल के 12 व इंटर के 218 परीक्षार्थी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : बकाया पर कनेक्शन काटने गई विद्युत टीम पर हमला