बरेली: स्कूल की बस में जा रहे थे बाराती, RTO ने काटा चालान

बरेली: स्कूल की बस में जा रहे थे बाराती, RTO ने काटा चालान

शीशगढ़/ बरेली, अमृत विचार। वैसे तो स्कूल की बसों का संचालन बच्चों के आवागमन के लिए होता है, लेकिन कुछ स्कूल मालिक चंद पैसों के लालच में बस का इस्तेमाल सवारियों के लिए भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद बरेली के शीशगढ़ थाने के गांव मानपुर से आया है। जहां एक नीजी कॉलेज की बस में स्कूली बच्चों की जगह बराती खचाखच भरे हुए जा रहे थे। तभी बहेड़ी-शीशगढ़ रोड पर आरटीओ ने बस को पकड़ कर 15 हज़ार का चालान काट दिया और बस को मानपुर चौकी में खड़ा करा दिया।

ये भी पढ़ें- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बरेली