Bareilly: प्रेमी के चक्कर में मां को दिया नशीला पदार्थ, प्रेमिका जेवरात और रुपये लेकर हुई फरार
बहेड़ी, अमृत विचार: मां को खाने में नशीला पदार्थ देकर युवती प्रेमी के साथ चली गई । युवती घर में रखे सोने के जेवर और 40 हजार की नकदी साथ ले गई। महिला ने बेटी को भगा ले जाने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कहना है कि उसकी पुत्री को एक युवक भगा ले गया। उसकी बेटी घर से जेवर और नकदी साथ ले गई।
उसकी पुत्री ने उसे नशीला पदार्थ दे दिया था, जिससे वह बेहोश हो गई थी। होश आने पर देखा कि अलमारी खुली हुई थी और सारा कीमती सामान गायब था। उसने पुत्री को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मितीडांडी निवासी रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के घर आमने-सामने है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: आज शहर में इन सड़कों पर No Entry! भारी वाहनों के लिए रहेगा रूट डायवर्जन