मुरादाबाद : पूर्व सांसद बेगम नूर बानो को कोर्ट से राहत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिली जमानत

2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान भगतपुर थाने में दर्ज किया गया था मुकदमा, स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही थी मामले की सुनवाई

मुरादाबाद : पूर्व सांसद बेगम नूर बानो को कोर्ट से राहत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिली जमानत

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गुरुवार को स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं। अदालत ने उन्हें 25-25,000 के दो जमानती दाखिल करने पर जमानत दी।

उल्लेखनीय है कि रामपुर की पूर्व सांसद व कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री नूरबानो ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस दौरान भगतपुर थाने में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे की सुनवाई स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्मिता गोस्वामी द्वारा की जा रही है। अदालत में हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी किए गए थे। इसी मामले में गुरुवार को बेगम नूरबानो अदालत में पेश हुईं। उनके अधिवक्ता मोहम्मद अब्बास की ओर से अदालत में 25 -25,000 के दो जमानती दाखिल किए गए। इस पर अदालत ने बेगम नूर बानो को जमानत दे दी।

जमानत मिलने के बाद पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने देश की मौजूदा राजनीति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। उदाहरण दिया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जनता का भारी समर्थन मिला है। उन्होंने देश के नौजवानों से आगे आकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सारस्वत सोनी, अमीररूल हसन जाफरी, अफजल साबरी, आजम अंसारी, जहीर आलम, सचिन प्रेमी, रामपुर से मोतिउर रहमान, शकील खान, मामून खान सहित अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : पीटीसी के 55वें स्थापना पर भव्य परेड, डीजी ने ली सलामी