पीलीभीत: खेत से लौट रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौत

बरखेड़ा, अमृत विचार: खेत पर फसल की रखवाली करने जा रहे बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर हादसे की जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। होली पर्व से कुछ दिन पूर्व बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पतरसिया के निवासी रामदास (58) पुत्र सुम्मेरलाल खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। बताते हैं कि गांव में छुट्टा पशुओं की भरमार है, जोकि फसल को नष्ट कर देते हैं। सोमवार रात करीब सवा आठ बजे वह अपने छोटे भाई मुन्नालाल के साथ खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। वापस आते वक्त गांव के बाहर बीसलपुर-बरखेड़ा मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही तेज अति से आ रही कार ने रामदास को टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गए।
चालक कार लेकर भाग गया। आनन-फानन में रामदास को सीएचसी लाया गया, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और हादसे की जानकारी की। परिवार वाले भी आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को हादसे की तहरीर दी। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति को पीटा, तीन लोगों पर FIR