Mahakumbh में स्नान से वंचित लोगों को संगम जल...आज से वितरण शुरू; घर-घर जल पहुंचाने को भाजपा कार्यकर्ता भी तैयार

Mahakumbh में स्नान से वंचित लोगों को संगम जल...आज से वितरण शुरू; घर-घर जल पहुंचाने को भाजपा कार्यकर्ता भी तैयार

कानपुर, अमृत विचार। प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान से वंचित नगरवासियों के लिए पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े शहरों के लोगों के लिए संगम का जल पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की है। सोमवार को प्रयागराज से त्रिवेणी संगम से जल लाया गया है। वितरण की जिम्मेदारी फायर ब्रिगेड को दी गयी है। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि प्रयागराज से वापस आने वाली फायर विभाग की गाड़ियों में संगम का 4500 लीटर पवित्र जल कानपुर लाया गया है। इस पवित्र जल को मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्रर प्रात: 10 बजे से वितरित करेंगे। 

महाकुंभ में लगभग 66 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी है। जो लोग वहां नहीं पहुंच पाए हैं उन्हें घर बैठे पवित्र जल पहुंचाने को सरकार कृत संकल्प है। जानकारी के अनुसार राज्य के सभी 75 जिलों की करीब तीन सौ गाड़ियां इस काम में लगायी गयी हैं। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सभी लोग पुण्य के भागीदार बनें। बड़े जिलों में 12 हजार लीटर तक जल वितरण की योजना है। 

जानकारी के अनुसार कानपुर के लिए चार फायर ब्रिगेड गाड़ियों से जल लाने की व्यवस्था की गयी। मथुरा के बाद जल वितरण कानपुर में किया जा रहा है। दूसरी ओर स्नान से वंचित परिवारों में संगम का जल पहुंचाने में सहायता की पहल भाजपा ने भी की है। उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडे ने बताया कि मंगलवार को होने वाली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। स्नान से वंचित परिवारों तक जल पहुंचाने को कार्यकर्ता जी जान से जुटेंगे।

ये भी पढ़ें- एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सदन में होगी चर्चा; Kanpur Nagar Nigam ने रखा एजेंडा, इस दिन बुलाया गया सदन...