बोर्ड परीक्षा : डर तो हुआ दूर, लेकिन प्रश्नपत्र पूरा न कर पाने का मलाल

गुरुवार से 113 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में 11439 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर, हाईस्कूल में 89.49 और इंटरमीडिएट में 83.65 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल

बोर्ड परीक्षा : डर तो हुआ दूर, लेकिन प्रश्नपत्र पूरा न कर पाने का मलाल

मुरादाबाद, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई। पहले दिन परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में बना डर तो दूर हुआ लेकिन, समय के अभाव में पूरा प्रश्नपत्र हल नहीं कर पाने का मलाल भी परीक्षार्थियों के चेहरे पर साफ दिखाई दिया। कोई निबंध नहीं लिख पाया तो किसी का गद्यांश छूट गया। वहीं दोनों पालियों में 11439 विद्यार्थियों ने तो परीक्षा ही नहीं दी। छह सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही डीएम द्वारा नामित नोडल अधिकारी की निगरानी में परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग की गई। हाईस्कूल में 89.49 और इंटरमीडिएट में 83.65 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

जिले में 113 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली में सुबह आठ से पूर्वाह्न 11:15 बजे तक 10वीं के प्रारंभिक हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। जिले में 44383 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 39719 ने परीक्षा दी, जबकि 4664 गैरहाजिर रहे। इंटर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 74 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 20 अनुपस्थित रहे। सुबह की पाली के लिए परीक्षार्थियों का सुबह 7:00 बजे से केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। सुबह 7:45 बजे एंट्री के दौरान परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र चेक किए गए और सघन तलाशी भी ली गई। सुबह आठ बजे तक सभी छात्र-छात्रा कक्ष में पहुंचे। वहीं सीसीटीवी की निगरानी में केंद्र व्यवस्थापकों ने प्रश्नपत्र खोलकर शिक्षकों को वितरित किए।

दोपहर की पाली दो से 5:15 बजे तक चली। 12वीं की सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षा रही। इसमें 41329 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 34574 ने परीक्षा दी, जबकि 6755 गैरहाजिर रहे। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरूण कुमार दुबे ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा जिया। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की निगरानी की गई। सभी छह सचल दलों और अन्य अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि पहले दिन नकलविहीन परीक्षा संपन्न हुई।

बोले परीक्षार्थी...

  • हिन्दी का पेपर सामान्य था, व्यवस्थाएं काफी सख्त थीं। सारा कुछ पढ़ा हुआ आया है। उम्मीद है अच्छे अंक प्राप्त होंगे। -आयुषी बहुखंडी, छात्रा
  • हिन्दी में लिखना बहुत पड़ता है। समय का पता ही नहीं चला। मैडम ने कॉपी छीन ली, निबंध नहीं लिख पाई।- अमरीन, छात्रा
  • पेपर अच्छा था, जल्दी-जल्दी लिखने के बाद भी छह अंक का गद्यांश छूट गया। क्योंकि समझने में परेशानी हुई। समय के अभाव के कारण नहीं कर पाई। चांदनी, छात्रा
  • आचार्य रामचंद्र जी की जीवनी पूरी नहीं लिख पाई, इसका दुख है। नई व्यवस्था के कारण समय का उपयोग करना मुश्किल रहा। आईशा, छात्रा
  • ओएमआर सीट भरने में परेशानी हुई। शिक्षकों की मदद भी ली। पेपर ठीक था, लेकिन तीन अंक का पेपर छूट गया।-गौरव सैनी, छात्र
  •  परीक्षा से पहले थोड़ा डर था, जो पेपर देखने के बाद दूर हो गया। सारा कुछ याद किया हुआ ही था। समय से पहले पूरा पेपर हल कर दिया। अंक भी अच्छे मिलेंगे।- शुभम शर्मा, छात्र

ये रहे आंकड़े

  • 89.49 प्रतिशत हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
  • 83.65 प्रतिशत इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे
  • 4664 हाईस्कूल में गैरहाजिर रहे
  • 6755 इंटर में गैरहाजिर रहे
  •  44383 हैं हाईस्कूल में पंजीकृत
  • 41329 हैं इंटर में पंजीकृत

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: पांचवें दिन भी गोली से थर्राया दिल्ली रोड, पहले VHP नेता तो अब सीए की हत्या

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर