सुलतानपुर में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला : कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, 6 महीने पहले हुई घटना में पुलिस ने नहीं की थी सुनवाई

अमृत विचार,सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित अठैसी गांव में महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपितों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर सुनवाई नहीं की थी। जिसके बाद पीड़िता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। जिस पर करीब 25 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था। 

दरअसल,दबंगों द्वारा महिला से मारपीट, तोड़ फोड़, नकदी ले जाते  हुए जान से मारने की धमकी देने को लेकर डरी सहमी पीड़िता ने तहरीर देकर पुलिस से सुरक्षा व विधिक कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने पांच नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की अठैसी गांव निवासी बबिता ने स्थानीय पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर एसीजेएम कोर्ट पर न्याय की गुहार लगाई थी। महिला का आरोप है कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी शिव कुमार वर्मा की मेरे गांव में ही ससुराल है। राम प्रताप की मौत के बाद शिव कुमार मृतक राम प्रताप के हिस्से पर काबिज है। जिसके चलते बराबर गांव आते रहते हैं। आरोप है कि शिव कुमार वर्मा काफी दबंग व राजनीतिक पहुंच रखने वाले हैं। जिसके चलते वह उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। जिसके चलते उनके ससुर ने कोर्ट में एक बाद दायर किया हुआ था।

जिसमें कोर्ट से स्थगन आदेश मिला था। मुकदमे की जानकारी मिलते ही शिव कुमार वर्मा उनके पुत्रगण राम मिलन, हरिराम, विष्णु, पप्पू वर्मा गिट्टी, मोरंग, सीमेंट, ईट, जेसीबी व 25 अन्य लोगों के साथ बीते 23 सितम्बर को रात 12 बजे आकर मेरे घर का दरवाजा बंद कर स्थगन आदेश वाली जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया उस रात उसके पति बाहर गए हुए थे। घर के अंदर से जयसिंहपुर पुलिस को कई बार फोन किया, लेकिन कोई पुलिस नहीं आई तो डायल 112 पर फोन किया । जिसके बाद काफी देर बाद पुलिस आई। आरोप है कि तबतक दबंगों ने निर्माण कार्य करा लिया था। पुलिस आने पर दबंग अधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। 

यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल की बैठक में बोले सीएम योगी- निवेश प्रस्तावों की मंत्री करें समीक्षा, जल्द करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी