रायबरेली: NTPC ऊंचाहार से केबिल चोरी करते एक गिरफ्तार
.jpg)
ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन, एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना संयंत्र क्षेत्र से केबिल चोरी करते हुए एक व्यक्ति को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ा है। पुलिस ने उसे शनिवार को जेल भेजा है। उसके विरुद्ध ऊंचाहार कोतवाली में तकरीबन एक दर्जन चोरी के मामले पंजीकृत हैं।
शुक्रवार की देर शाम एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र से केबिल चोरी करके बाउंड्री उस पार फेंक रहे एक व्यक्ति को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। उसके पास से चोरी की गई 27 किलोग्राम वजन की केबिल बरामद हुई है ।पकड़ा गया व्यक्ति सुखराम उर्फ बुदान गांव रिसाल का पुरवा मजरे खुर्रमपुर का निवासी बताया जाता है। सीआईएसफ के जवानों ने उसे पकड़ने के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके शनिवार को जेल भेजा है। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध ऊंचाहार कोतवाली में करीब एक दर्जन मामले पूर्व से ही पंजीकृत हैं।
ये भी पढ़ें - UP के इस जिले में है कुतिया मंदिर, भक्तों की पूरी होती है हर मनोकामना, सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान