जौनपुर: सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी तो होगी जेल, पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी

जौनपुर: सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी तो होगी जेल, पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने कहा कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले या किसी तरह से अपराध को बढ़ावा देने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
यदि व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट करते पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाई होगी।

डॉ शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि हाईटेक होती दुनिया में तकनीक का उपयोग काफी बढ़ गया है, पल भर में पैसों के लेन-देन ही नहीं, डिजिटल होती दुनिया में हिंसक घटनाओं के पीछे भी तकनीक के दुरुपयोग की बातें सामने आती रही हैं, साथ ही सामाजिक घटनाओं में लॉ एंड आर्डर भी चुस्त-दुरुस्त रखने की चुनौती है। इन सबको देखते हुए अब जनपद पुलिस भी भविष्य की चुनौतियों से निबटने की तैयारियों में जुटी है।

उन्होंने कहा कि जिले में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया है जिसमेंएक इंस्पेक्टर, दो एसआई व सात सिपाही को लगाया गया है। यह टीम ट्वीटर, फेसबुक, इस्टाग्राम, यूट्यूब चैनलों से लेकर ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एक इंस्पेक्टर, एक एसआई समेत 10 लोगों की टीम बनाई गई है। इसमें उन पुलिस वालों को लगाया गया है जो सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी रखते हैं। अक्सर देखने में आता है कि आपत्तिजनक पोस्ट से ही विवाद होता है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: जरा रहें सजग, ताक में बैंठे हैं Cyber ठग, राजधानी में लगातार बढ़ रही जालासाजी की घटनाएं