हरा पपीता खाने के हैं अनेक फायदे, वजन से लेकर घाव और पाचन...

पपीता ऐसा फल है जिसे कौन नहीं जानता होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि हरा पपीता खाने से आपके सेहत के लिए कितना फायदा पहुंचता है। तो आज हम आपके लिए पपीता के फायदे बताने जा रहे हैं।
पाचन क्रिया में सहायक
हरा यानी कच्चा पपीता पाचन क्रिया के लिए बहुत ही सहायक माना जाता है। यह आपके पेट की पूरी तरह से सफाई कर देता है। इसमें पपेन जैसे एंजाइम होते हैं। इस वजह से पाचन के लिए गैस्ट्रिक एसिड के डिस्चार्ज को बढ़ावा देने में काफी मदद करते हैं। इसके अलावा पेट में बलगम और आंतों में जलन के मामलों में भी मदद करता है।
वजन कम करने में सहायक
ज्यादातर लोगों के वजन ज्यादा होने से परेशान रहते हैं। वह कुछ न कुछ वजन कम करने के लिए करते रहते हैं। आपको बता दें, कच्चे पपीता से आप वजन भी कम कर सकते हैं। अन्य फलों की तुलना में पपीता में एक्टिव एंजाइमों की मात्रा अधिक होती है। पपैन, काइमोपैन दो सबसे शक्तिशाली एंजाइम है जो कि पपीते में पाए जाते हैं। इसे खाने से फैट, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के पाचन में काफी मदद करता है।
जलन-संक्रमण
हरा यानी कच्चा पपीता शरीर की सूजन और स्किन की सूजन को कम करता है। साथ ही पीरियड्स में ऐंठन, सांस संक्रमण और गले में संक्रमण समेत पूरे शरीर की सूजन को कम करता है। कच्चे पपीते में विटामिन ए होता है, धूम्रपान करने वालों के फेफड़ों होने वाली सूजन से बचाता है।
घाव होने पर सहायक
हरे पपीते में एंजाइम पाए जाते हैं। पपीते में डी स्लॉइंग के गुण पाए जाते हैं, जिससे घाव को जल्दी ठीक करने के लिए मदद मिलती है। साथ ही पपीते में मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन ए, सी, और बी जैसे जरूी पोषक तत्व पाए जाते हैं जिससे घाव के उपचार के लिए सहायक होता है।
कब्ज की समस्या
कच्चा पपीता कब्ज जैसी समस्यों के लिए भी काफी कारगार होता है। पपीते की मदद से पेट साफ रहता है।
यह भी पढ़ें- इन बीमारियों के लिए रामबाण है लौकी का जूस, बस पीते समय रखें इन बातों का ध्यान