भारतीयों में बढ़ रही किडनी स्टोन की समस्या, बार-बार शरीर देता है ये संकेत
.png)
अमृत विचार। किडनी स्टोन की समस्या आजकल आम हो गई है। डॉक्टरों का मानना है कि पथरी Kidney Stone की समस्या पिछले कुछ सालो में तेजी से बढ़ी है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन की एक रिपोर्ट में ये सामने आया है कि भारत में 12 प्रतिशत से ज्यादा लोग पथरी कि समाया से जूझ रहे हैं।
हमारे शरीर में कैल्सियम, सोडियम जैसे कई मिनिरल्स मौजूद होते है। इसमें यूरिक एसिड पाया जाता है और किडनी इनसे ही छानने का काम करती है। इस पूरी प्रक्रिया में फ्लूइड या पानी की जरूरत होती है। जब हम पानी कम पीते है, तो इस प्रक्रिया को बाधित करते है। पानी की कमी होने पर ये सभी आपस में चिपक जाते है। और यही स्टोन बन जाते है।
आपको बता दें कि जब भी आपके शरीर में कोई बीमारी बनती है तो वह समय-समय पर संकेत देती है। और इन्हीं संकेतो को हम अक्सर समझ नहीं पाते है। आइए जानते हैं पथरी के क्या लक्षण हैं...
1. कमर और पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
पथरी होने पर सबसे आम लक्षण कमर, पेट और पीठ के निचले हिस्सों में अचानक तेज दर्द होना है। ये दर्द एक तरफ महसूस होता है। ये कई बार असहनीय हो सकती है। आप इसे जरा भी नजरअंदाज न करे और डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
2. टॉयलेट जाने में आती है दिक्कत
जब आप टॉयलेट जाते है। तो आपको जलन और दर्द होने लगता है। इसका ये अर्थ हो सकता है कि किडनी स्टोन यूरिनरी ट्रैक में आ गया है। कभी-कभी आपको टॉयलेट रुक-रुक कर आने लगेगी ये पूरी तरह नहीं होगी। तो भी आपको इसपर ध्यान देना चाहिए।
3. बार-बार उल्टी आना
आपको बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत लगने लगती है। लेकिन जाने पर बहुत ही कम मात्रा में होती है तो ये भी किडनी स्टोन के संकेत है। वहीं स्टोन होने पर उलटी भी लगती है क्योकि पेट और किडनी पर दबाव बनता है।
4. ठंड लगना और भुखार आना
किडनी स्टोन के एक कारण बुखार और ठंड लगना भी है। यह संक्रमण का संकेत है। इसके अलावा तेज दर्द, टॉयलेट में खून आना, बुखार भी एक प्रकार के संकेत होते है। तो बिना देरी के यूरोलॉजिस्ट से संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़े : आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है चुकंदर, पर ज्यादा सेवन से हो जाती है ये परेशानी