...अतिक्रमण नहीं टूट गये व्यापारियों के हौसले, लखीमपुर खीरी में गरजी JCB तो छूटे पसीने

...अतिक्रमण नहीं टूट गये व्यापारियों के हौसले, लखीमपुर खीरी में गरजी JCB तो छूटे पसीने

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बुधवार को भी जिला प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने संकटा देवी मार्ग पर पक्का अतिक्रमण तोड़ा। इस दौरान दो जेसीबी को देखकर व्यापारियों के पसीने छूट गये। ऐसा लग रहा था कि यह अब अतिक्रमण नहीं व्यापारियों के हौसलों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। फिलहाल आधे से ज्यादा दुकानों को मजदूर तोड़ने का काम कर रहे हैैं। वहीं कई दुकानों को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: शिक्षा विभाग में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, युवक से ऐंठ लिए पांच लाख 

स्थानीय संकटा देवी मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। एसडीएम के सख्त तेवरों के आगे व्यापारियों का किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं चला। हाल यह है कि तीन दिनों से चल रहे अभियान के दौरान अभी तक कई दुकानदारों ने खुद से अपनी दुकानें तोड़नी शुरू कर दी तो कई बड़े व्यापारी जिले के अलावा राजधानी तक का जोर लगाकर किसी तरह से अतिक्रमण अभियान को रोकने के प्रयास में लगे रहे लेकिन कहीं से कोई दबाव न डलवा पाने के चलते आखिरकार सभी के हौसले टूट गये।

WhatsApp Image 2023-02-08 at 6.45.44 PM

बुधवार को भारी फोर्स के साथ जेसीबी, नगर पालिका और जिला प्रशासन की टीम देखकर व्यापारियों के पसीने छूट गये। एसडीएम श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत कई दुकानों के शटर, पक्का निर्माण और सड़क को संकुचित करने वाले टीन शेडों को हटाकर रास्ते को चैड़ा किया गया। इसके अलावा एसडीएम ने सड़क पर लगे मलबे को भी जल्द से जल्द हटाने की बात कही।

उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों से स्पष्ट कहा कि अब किसी को भी समय नहीं दिया जाएगा। जो अपना पक्का निर्माण तोड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं उनका निर्माण जेसीबी से तुड़वा दिया जाएगा। कई बार की नोटिसों और कहने के बावजूद भी कुछ व्यापारी अड़ियल रवैया अख्तियार किये हुए हैं। फिलहाल अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा। 

व्यापारियों और एसडीएम के बीच हुई झड़प
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जेसीबी पक्का अतिक्रमण तोड़ रही थी कि तभी गुस्साए व्यापारियों ने अतिक्रमण रोकने की बात कही। जिस पर एसडीएम, ईओ और व्यापारियों के बीच झड़प हो गयी। व्यापारियों की तीखी नोकझोंक के बीच पुलिस ने आकर मामले का रफा दफा किया। लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी तरह का कोई जोर न चल पाने से व्यापारी आक्रोशित दिखायी दे रहे हैं।

बुधवार को जब दर्जनों दुकानों का पक्का निर्माण तोड़ने के बाद नगर पालिका की जेसीबी गल्ला मंडी के आगे पहंुची और एक बंद दुकान का पक्का निर्माण तोड़ना शुरू किया तभी अचानक दुकान मालिक अपने कई अन्य व्यापारी साथियों के साथ एसडीएम को अभियान रोकने को लेकर बहस करने लगा। इस बीच दोनों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हो गयी। जिसके बाद गुस्साई एसडीएम न फोर्स को बुलाया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स देखकर व्यापारी दहशत मंे आ गये और अभियान एक बार फिर से शुरू हो सका। 

...कितना हुआ खाली मकान, मै देखना चाहती हूं
संकटा देवी पर आलिशान घर और व्यापार के लिए रोड पर बनी दुकानें न टूटे, व्यापारी इसको लेकर कई तरह के बहाने बनाते नजर आ रहे हैं। बुधवार को जब एसडीएम अपने काफिले के साथ लाला राम भरोस सर्राफ के शोरूम पर पहंुची तो व्यापारी ने घर मंे केवल दो लोगों के ही होने की बात कही।

व्यापारी ने कहा कि चार मंजिला मकान को खाली और तोड़ने के लिए समय दिया जाए। घर को खाली किया जा रहा है। यह बात सुनकर एसडीएम श्रद्धा सिंह ने मकान कितना खाली हुआ, को देखने की बात कही इस पर व्यापारी दंग रह गया और फिर से नई कहानी बताई। फिलहाल एसडीएम ने उक्त व्यापारी को एक दिन का समय दिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: व्यापारियों को डीएम की दो टूक, नहीं रुकेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान