महादेवा महोत्सव: स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मंच पर बांधा समां
गीत, संगीत, नृत्य और नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा
.jpg)
रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। महादेवा महोत्सव का सांस्कृतिक मंच सोमवार को स्कूली बच्चों के नाम रहा। स्वागत गीत लोकगीत राष्ट्रगीत तथा नुक्कड़ नाटक सहित तमाम कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कांती महाविद्यालय की छात्रा प्रिया प्रियांशी व प्रियांशु ने बाणी बंदना मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है, से किया कस्तूरबा गांधी विद्यालय सूरतगंज की छात्राओं ने देश गीत ए वतन ए वतन जाने जा जानेमन, की बेहतरीन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। यूनियन इंटर कॉलेज की छात्रा मुस्कान ने जय जय शिव शंकर कांटा लगे न कंकर, पर भाव नृत्य कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इसी कॉलेज के छात्र कार्तिकेय ने आंखों पर पट्टी बांधकर देश गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा रे, पर भाव नृत्य कर लोगों का मन मोहा। कस्तूरबा गांधी गणेशपुर की छात्राओं ने वाणी वंदना व नारी सशक्तिकरण के गीत पर लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए। प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर की छात्राओं ने देश गीत जो शहीद हुए हैं सरहद पे हिंदुस्तान के लिए, एक बार सलामी दे दो उस जवान के लिए, को गाकर खूब तालियां बटोरी। प्राथमिक विद्यालय सुरवारी व कटियारा के छात्र छात्राओं ने बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक की जोरदार प्रस्तुति कर प्रेरक संदेश दिया। भगवान देई पाटन शाह बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा योगा के विभिन्न आयामों को लोगों ने खूब सराहा।एस बी पी एम रामनगर के विभिन्न प्रांतों की पारंपरिक वेशभूषाओं से सज्जित छात्राओं के द्वारा गाऐ गए देश गीत व भाव नृत्य पर समूचा पंडाल तालियों से गूंज उठा।
प्राथमिक विद्यालय चाचू सराय की छात्राओं ने नगरी होतो अयोध्या की रघुकुल का घराना हो, गाकर लोगों को राममय कर दिया। शेखपुर अलीपुर कमपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने यहां पर कदम कदम पर धरती बदले रंग, पर भाव नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया। इसके अलावा भी तमाम स्कूलों के छात्र छात्राओं ने तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के दिलों में छा गए। इस तरह के मनोहारी व रंगारंग कार्यक्रमों को तैयार कराने में अध्यापकों का बहुत ही योगदान रहा।
इस मौके पर यूनियन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर संजय राय खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज शिक्षक सुधाकर दीक्षित संध्या श्रीवास्तव अंतिमा श्रीवास्तव उमा नाथ मिश्र हरिहर दत्त पांडे बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रामकुमार सोनी संदीप सिंह कस्तूरबा विद्यालय सूरतगंज की वार्डन कमलेश मौर्य गणेशपुर की पुष्पा त्रिपाठी सहित भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा क्षेत्रीय संभ्रांत जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आलोक कुमार शुक्ल ने किया। रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी मेला सचिव उप जिलाधिकारी तान्या ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूलों के बच्चों को पुरस्कृत किया।
ये भी पढ़ें -Hindenburg Report: कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, कहा- रची गई देश की Economy बर्बाद करने की साजिश