देहरादून: स्पेशल ऑपरेशन - 791 अपराधी गिरफ्तार, 60 की कुर्की

देहरादून: स्पेशल ऑपरेशन - 791 अपराधी गिरफ्तार, 60 की कुर्की

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड पुलिस को अपराधी पकड़ो अभियान में बीते दो माह में उल्लेखनीय सफलता मिली है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस स्पेशल अभियान की सफलता को देखते हुए इसकी अवधि एक माह और बढ़ा दी है। 

डीजीपी कुमार ने मंगलवार को बताया कि 1 दिसंबर 2022 से पूरे राज्य में फरार वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एनडीपीएस एक्ट/गैंगस्टर एक्ट में अवैध सम्पत्ति अधिग्रहण करने हेतु विशेष कार्रवाई करने हेतु अभियान चलाया गया।

इस सघन अभियान में 791 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई जबकि 60 अपराधियों की कुर्की की कार्यवाही करते हुए 1013 वांछित अपराधियों को 41 (ए) दंड प्रक्रिया संहिता का नोटिस/हाजिर हुए हैं। गिरफ्तार वांछित अपराधियों में से 264 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। 

14 अपराधी, 2.85 करोड़ की अवैध संपत्ति
एनडीपीएस एक्ट में व्यावसायिक मात्रा से संबंधित 14 अपराधियों की करीब 2.85 करोड़ रुपये की अवैध रूप से अजित की गई सम्पत्ति चिन्हित करके सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को रिपोर्ट प्रेषित की गई, जिसमें से 1 अपराधी की करीब 3 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त भी की जा चुकी है। 62 अपराधियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। 

38 गैंगस्टर, 38.13 करोड़ रुपये की सम्पत्ति चिन्हित
गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 38 अपराधियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 38.13 करोड़ रुपये की सम्पत्ति अधिग्रहण करने हेतु चिन्हित करके जिलाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। 215 अपराधियों के अवैध सम्पत्ति चिन्हीकरण करने की कार्यवाही प्रचलित है।

300 बंदी पैरोल लेकर हो चुके फरार
डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार, अपराधियों के विरूद्ध और अधिक प्रभावी कार्रवाई करने के दृष्टिगत इस अभियान को एक माह के लिए बढ़ाया गया है, जिसमें फरार वांछित/इनामी अपराधियों, एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अपराधियों एवं गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अपराधियों की अवैध सम्पत्ति अधिग्रहण करने के साथ ही कारागारों से पैरोल पर छूटने वाले फरार करीब 300 बन्दियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।