आज गोरखपुर पहुंचेगी शालिग्राम शिलाखंड, CM योगी करेंगे पूजन 

आज गोरखपुर पहुंचेगी शालिग्राम शिलाखंड, CM योगी करेंगे पूजन 

गोरखपुर, अमृत विचार। अयोध्या में श्रीराम और सीता जी की मूर्ति जिस शिलाखंड से तराशी जायेगी वो शालिग्राम शिलाखंड आज कुशीनगर के रस्ते गोरखपुर में प्रवेश करेगी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद करीब तीन बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री नेपाल  से आ रही शालिग्राम शिलाखंड का स्वागत करेंगे। नेपाल की काली गंडकी नदी से निकली छह करोड़ वर्ष पुरानी 26 टन और 14 टन की शालिग्राम पत्थर देवशिला रथ शाम चार बजे कुशीनगर से गोरखपुर में प्रवेश करेंगी. 

इसके बाद देव सिलाई शाम पांच बजे शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। जहां पर इसका भव्य स्वागत पीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। देव शिलाओं के साथ नेपाल से 100 संत और प्रबुद्ध जन भी आ रहे हैं। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजन अर्चन के बाद इन शिलाओं को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : भाजपा विधायक नीरज बोरा को हाईकोर्ट से मिली राहत