Video : राजस्थान के भरतपुर में हेलीकॉप्टर क्रैश, तकनीकी खराबी के चलते हादसा
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में शनिवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हादसा उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव नगला चक के बीजा में हुआ। हादसे का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर ने आगरा (यूपी) से उड़ान भरी थी और भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में पिंगोरा गांव के पास गिरा। उसके टुकड़े-टुकड़े बिखर गए। लड़ाकू विमान में हवा में आग लग गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।
राजस्थान : भरतपुर में हवाई प्रशिक्षण के दौरान हुआ प्लेन क्रैश,हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव नगला चक के बीजा में हुआ हादसा. pic.twitter.com/F5hmHyLThA
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 28, 2023
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन में कितन पायलट थे या फिर जान-माल का कितना नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन भी है।
भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि विमान उच्चैन थाना क्षेत्र के खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हालांकि, यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे का शिकार विमान कोई हेलिकॉप्टर था या फिर लड़ाकू विमान तथा इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है। सिंह ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा है।
अजय शर्मा (DSP भरतपुर, राजस्थान) ने कहा, सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया। अधिकारी,स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। भरतपुर जिलाधिकारी ने पहले की रिपोर्ट में चार्टर जेट की पुष्टि की थी। रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।
ये भी पढ़ें : MP : IAF के दो फाइटर जेट सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश, ग्वालियर एयरबेस से भरी थी उड़ान