70 वर्ष के बुजुर्ग ससुर पर आया 28 साल की बहू का दिल, फिर दोनों ने जो किया जानकर हो जाएंगे हैरान

70 वर्ष के बुजुर्ग ससुर पर आया 28 साल की बहू का दिल, फिर दोनों ने जो किया जानकर हो जाएंगे हैरान

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक 28 साल की बहू को अपने 70 वर्षीय ससुर से ही प्यार हो गया। जानकारी के मुताबिक बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के 70 वर्षीय कैलाश यादव पर उनकी 28 साल की पुत्रवधू का दिल आ गया। जिसके उन्होंने बहू पूजा के साथ मंदिर में शादी रचा ली। 

जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता। दरसअल कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार है। इनकी पत्नी की मृत्यु 12 साल पहले हो चुकी है। कैलाश ने चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे की मृत्यु के बाद बहू की शादी किसी अन्य जगह करा दी थी। 

मगर वह वहां से चली आई। इसके बाद वह अपने पहले वाले ससुराल कैलाश के घर रह रही थी। इसी बीच अब इंटरनेट मीडिया पर उसके शादी का फोटो वायरल हुआ तो लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है। आसपास लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

क्या कहती है पुलिस
कोतवाल जेएन शुक्ला ने बताया कि कैलाश और उनका एक बेटा थाने पर चौकीदार और फालोअर का कार्य करते हैं। इंटरनेट मीडिया पर वायरल फोटो की जानकारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-भदोही: कलयुगी बेटे ने ईंट से कुचकर पिता को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी