Accident in Banda: ऑटो और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, सात घायल

Accident in Banda: ऑटो और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, सात घायल

अमृत विचार,बांदा। देर रात ऑटो और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमे ऑटो पलट गया और बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां बाइक सवार एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य सात घायलों का इलाज चल रहा है। 

सीओ नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि पैगबरपुर निवासी राकेश,विद्यासागर और कमल बाइक में गिरवां से अपने गांव जा रहे थे तभी  गांव के नजदीक बांदा की तरफ से आ रहे ऑटो से आमने सामने भिडंत हो गई। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां राकेश की मौत हो गई। अन्य सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें -Uttar Pradesh Foundation Day: यूपी दिवस समारोह में पहुंचे CM योगी, प्रतिभाओं का करेंगे सम्मान