बाराबंकी : बेकाबू बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत दो गंभीर 

बाराबंकी : बेकाबू बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत दो गंभीर 

बाराबंकी, अमृत विचार : रविवार देर रात बेकाबू बाइक पेड़ से जा टकराई, हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायलों का ईलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम कस्बा इचौली निवासी मोहम्मद वकार (24) अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल से रविवार देर रात करीब ग्यारह बजे कस्बा टिकैतनगर से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान कस्बा इचौली की सीमा पर स्थित खुटहन तालाब के पास सड़क पर अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, युवक जब तक संभलने के लिए कुछ प्रयास करता, तब तक मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे एक भारी भरकम पेड़ से जा टकराई।

हादसे में वकार को शरीर के अलावा सिर में काफी गंभीर चोटें आईं, उसके दो अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात होने के कारण कोई मदद न मिलने से घायल काफी देर तक सड़क पर पड़े तड़पते रहे। कुछ समय बाद उधर से गुजरे राहगीरों की मदद से घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में तीनों घायलों को सीएचसी टिकैतनगर ले जाकर भर्ती कराया। हालत में कोई सुधार न होने पर चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही वकार पुत्र शोएब ने दम तोड़ दिया, वही उसके दो अन्य साथियों का इलाज चल रहा है। जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

कुएं में कूदा युवक, घंटों मशक्कत के बाद निकला शव  

टिकैतनगर नगर क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक युवक खुले कुएं में कूद गया। खबर फैलते ही लोग एकत्र हुए वहीं सूचना पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे पर कुएं में गैस बनने के कारण घंटों काम बाधित रहा, शाम तक मृतक का शव बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला धधवारा में काफी पुराना कुआं है, लेकिन इस पर जाल नहीं लगा है। इसी मोहल्ले के रहने वाले 35 वर्षीय विनोद यादव ने सोमवार की दोपहर कुएं में छलांग लगा दी। उसका गमछा व चप्पल कुएं के पास पड़ा मिला। यह देख लोगों में चर्चा होने लगी वहीं भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच अग्निश्मन विभाग की टीम को भी बुला लिया गया।

कर्मियों ने कुएं में उतरने की कोशिश की पर कुएं में गैस बनने के कारण नीचे उतरने में काफी दिक्कत हुई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद कर्मी कुएं में उतरे और स्थानीय लोगों की मदद से शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रत्नेश पांडे ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से असल वजह साफ हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- धोखाधड़ी का खेल : प्लॉट दिलाने के नाम पर 3.72 लाख की ठगी

ताजा समाचार