दिग्विजय ने उठाया सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, कश्मीर को लेकर कह दी ये बात, BJP ने किया पलटवार

श्रीनगर। जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती। यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें। दिग्विजय ने कहा कि वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए लेकिन प्रमाण कुछ नहीं है।
सतवारी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई यह है कि देश को रोज़गार सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु और मध्यम व्यवसाय ही दे सकते हैं, देश के 2-3 बड़े उद्योगपति नहीं, इसलिए भारत में बेरोज़गारी फैल रही है। हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन 2-3 उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है।
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Vijaypur, Samba, J&K. https://t.co/nIqlfAaidc
— Congress (@INCIndia) January 23, 2023
बीजेपी का पलटवार
इस पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ और भारतीय सेना के साथ खड़ी है और जो लोग अनर्गल बयान दे रहे थे राजनीतिक दृष्टि से वो शून्य हैं... उनका राजनीतिक अस्तित्व संकट में है। राहुल गांधी जी ने संविधान की शपथ तो ली है लेकिन इसको कभी खोल कर पढ़ा नहीं है। वो देश को बताएं कि अनुछेद-370 पर रुख क्या है? जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो सेना से प्रमाण मांगा गया। राहुल गांधी की इस यात्रा का असल मकसद है भारत की एकता को खंडित करना। जो हमारी संवैधानिक प्रणाली है उस पर कांग्रेस का विश्वास नहीं है, हमारी वीर सेना पर इनका विश्वास नहीं है और बार बार इस तरह के सवाल उठा कर ये सेना और देश के नागरिकों का अपमान करते हैं।
BJP National Spokesperson Shri @gauravbh addresses a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/fbK60VFyUg
— BJP (@BJP4India) January 23, 2023
गौरव भाटिया ने कहा, मोदी जी से नफरत करते करते राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह अब अंधे हो गए हैं और उनको अपनी जिम्मेदारी का भी अब अहसास नहीं है। देश के लिए भक्तिभाव भी उनके भीतर समाप्त हो गया है। आज हमें बड़े भारी मन से ये कहना पड़ रहा है कि भारत जोड़ा यात्रा तो नाम की है... भारत को तोड़ने का कार्य स्वयं राहुल गांधी और कांग्रेस के तमाम नेता उनके निशाने पर कर रहे हैं। सुर्खियों में बने रहने के लिए गैर जिम्मेदाराना बयान देना कांग्रेस पार्टी का चरित्र है लेकिन अगर आप भारतीय सेना के खिलाफ बोलेंगे तो ये देश सहन नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, सात अन्य बीमार