मुरादाबाद : लापरवाही... नियमों की धज्जियां उड़ा सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहन

बिना हेलमेट के चला रहे दोपहिया वाहन, ऑटो व ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों को दिखा रहे ठेंगा

मुरादाबाद : लापरवाही... नियमों की धज्जियां उड़ा सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहन

मुरादाबाद,अमृत विचार। शासन के आदेश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह में नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इससे वाहन स्वामी नियमों को तोड़ रहे हैं। गुरुवार को शहर से लेकर हाईवे तक सड़कों पर ट्रिपल राइडिंग के साथ ही बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए वाहन चालक फर्राटा भरते रहे। 

गुरुवार को अमृत विचार की टीम सड़क सुरक्षा माह की पड़ताल करने के लिए निकली। कांठ रोड, दिल्ली रोड, रामपुर रोड व संभल रोड पर यातायात नियम टूटते दिखे। पीलीकोठी चौराहे पर दोपहर के समय कई दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग करते आते जाते रहे। चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट लगाए और  मोबाइल पर बात करते फर्राटा भरते रहे। 

फव्वारा चौक पर यातायात पुलिस के सामने से ही कई वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर बढ़ते रहे। यही हाल दिल्ली रोड पर भी रहा। यहां गलत दिशा में ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा आते जाते रहे। बुद्धि विहार तिराहे पर खड़े यातायात पुलिसकर्मियों ने ऐसे वाहनों को रोकना जरुरी नहीं समझा।  एकता द्वार व कंपनी बाग में स्कूलों की छुट्टी के समय नाबालिग बच्चे बाइक व स्कूटी पर ट्रिपल राइडिंग करते रहे। पुलिस इसकी अनदेखी करती रही। 

दूसरों को पढ़ा रहे कानून का पाठ, खुद नियम तोड़ रहे खाकी वाले 
मुरादाबाद। वैसे तो पुलिस सभी को कानून और नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाती है, लेकिन खुद इसके पालन में गंभीर नहीं है। दो पहिया वाहन पर हेलमेट की अनिवार्यता केवल जन सामान्य के लिए ही नहीं, बल्कि पुलिस वालों के लिए भी जरुरी है, लेकिन गुरुवार को शहर की सड़कों पर पुलिस वाले डंके की चोट पर यातायात नियमों को तोड़ते हुए बिना हेलमेट के ही दो पहिया वाहन से आते-जाते दिखे। पीलीकोठी पर पुलिस वाले ही बिना हेलमेट के ही वाहन दौड़ाते रहे। लोगों का कहना है कि हेलमेट का नियम सिर्फ आमजन के लिए ही नहीं बना है। इसे न मानने पर अगर उनपर कार्रवाई की जाती है तो उन पुलिसवालों पर भी समान रूप से कार्रवाई होनी चाहिए।

सड़क सुरक्षा माह में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। गुरुवार को भी यातायात पुलिस के साथ मिलकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। -अनिल कुमार, एआरटीओ

ये भी पढ़ें:- CHINA: दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश की घटी जनसंख्या, 60 वर्षों में पहली बार सामने आया चौकानें वाला रिकॉर्ड