MCD Mayor Election: 24 जनवरी को होगा पार्षदों का शपथ ग्रहण और मेयर चुनाव
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को 24 जनवरी को नया मेयर मिल सकता है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी के मेयर चुनाव के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। एलजी ने आदेश जारी करते हुए 24 जनवरी को सदन की बैठक, सदस्यों की शपथ के साथ-साथ मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है। पहले ये चुनाव 6 जनवरी को होना था। लेकिन सदन के भीतर बीजेपी और आप पार्षदों के हंगामे की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। लेकिन अब माना जा रहा है कि महीने के आखिरी तक दिल्ली मेयर का चुनाव हो जाएगा।
बता दें कि एमसीडी के मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने रेखा गुप्ता पर दांव खेला है। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन भरने वालों में आप के आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार तो बीजेपी के कमल बागड़ी शामिल हैं। एमसीडी चुनाव में 250 सीटों में से 134 सीटें जीतकर आप ने बहुमत हासिल किया। लेकिन बीजेपी के कई नेताओं ने अपना मेयर बनाने का दावा करके राजनीति को गर्म कर दिया। ऐसे में मेयर पद का चुनाव और ज्यादा खास हो गया है।
MCD Mayor Election: मेयर चुनाव के लिए एमसीडी की बैठक 24 जनवरी को, LG ने दी मंजूरी pic.twitter.com/Ugamxls440
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 16, 2023
बता दें कि एमसीडी के मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने रेखा गुप्ता पर दांव खेला है। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन भरने वालों में आप के आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार तो बीजेपी के कमल बागड़ी शामिल हैं। एमसीडी चुनाव में 250 सीटों में से 134 सीटें जीतकर आप ने बहुमत हासिल किया। लेकिन बीजेपी के कई नेताओं ने अपना मेयर बनाने का दावा करके राजनीति को गर्म कर दिया। ऐसे में मेयर पद का चुनाव और ज्यादा खास हो गया है।
इस बीच, 2022 में केंद्र ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम (104 वार्ड), दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (104 वार्ड) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (64 वार्ड) को एकीकृत करने के लिए एक विधान बनाया। हालांकि, कुल वार्ड की संख्या 250 निर्धारित की गई, जो पूर्व के 272 वार्ड से कम है। इस तरह 24 जनवरी 2023 में मेयर के चुनाव के बाद दिल्ली को शहर के लिए 10 साल के अंतराल के बाद एक मेयर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Video : चड़ीगढ़ में 25 साल की स्ट्रीट डॉग लवर को थार गाड़ी ने रौंदा, दिल दहला देगा Video