Video : Miss Universe El Salvador ने पहना Bitcoin से प्रेरित Gold Bodysuit, खींचा सबका ध्यान
न्यूयॉर्क। अमेरिका में आयोजित हो रही 71वीं मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता में एल-साल्वाडोर का प्रतिनिधित्व कर रहीं एलेजेंड्रा गुआहार्दो (Alejandra Guajardo) ने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन से प्रेरित गोल्ड बॉडीसूट पहना, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। गौरतलब है कि जून 2021 में एल-साल्वाडोर औपचारिक रूप से बिटकॉइन को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बना था।
Miss El Salvador with Bitcoin Costume at Miss Universe 2023 pic.twitter.com/kE5pwZ41iy
— Crypto India (@CryptooIndia) January 12, 2023
एलेजेंड्रा (Alejandra Guajardo) ने न्यू ऑर्लीन में आयोजित हुए इवेंट से अपनी झलकियां शेयर कीं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी खूबसूरत वीडियोज और फोटोज को शेयर किया। 71वें मिस यूनिवर्स में एलेजेंड्रा ने अपने देश की तारीफ करते हुए कहा कि ये वो देश है जो सही मायने में भविष्य में पॉजिटिव बदलाव चाहता है। एलेजेंड्रा की इस अनोखी कॉस्टूयूम ने ऑनलाइन बियकॉइन कॉम्युनिटी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
https://www.instagram.com/p/CnUeLcnozz_/
ये भी पढ़ें : Bhutan–China Relations : सीमा विवाद सुलझाने के लिए वार्ता में तेजी लाने पर सहमत हुए चीन और भूटान