बहराइच: बीडीओ ने ग्रामीणों से संवाद कर सुनी समस्याएं 

बहराइच: बीडीओ ने ग्रामीणों से संवाद कर सुनी समस्याएं 

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच। ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए शुक्रवार को जरवल क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी एसपी पांडे ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। वहीं उन्होंने समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी कराया गया। इस मौके पर पात्रों को कंबल का भी वितरण किया गया।

विकासखंड जरवल के ग्राम पंचायत अटवा, पारा परशुरामपुर में शुक्रवार को आयोजित चौपाल में खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीण शकुंतला, रेशमा सहित आधा दर्जन से अधिक लोगो ने शौचालय आवास की समस्या बताई। इस पर खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी से सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी पांडेय ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र व ग्राम सभा के दर्जनों महिलाएं वा पुरुष मौजूद रहे। चौपाल के बाद पात्र ग्रामीणों को कंबल का भी वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें:-  बहराइच: अवैध खनन कर मिट्टी ढुलाई कर रही चार ट्रैक्टर-ट्राली सीज