Ayodhya : एक ही रात में भाजपा नेता समेत पांच घरों में लाखों की चोरी 

Ayodhya : एक ही रात में भाजपा नेता समेत पांच घरों में लाखों की चोरी 

Theft in five houses of Ayodhya : रौनाही पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है। चौकी क्षेत्र सत्ती चौरा हो या ड्योढ़ी बाजार क्षेत्र, चोरों के कोप से परेशान है। घटनाओं का खुलासा होना तो दूर पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई। गुरुवार की रात भी चोरों ने इसी क्षेत्र में भाजपा नेता समेत 5 घरों को निशाना बनाया और कीमती आभूषण व नकदी सहित कई लाख का माल पार कर निकल गए। पुलिस अब तहरीर लेकर पड़ताल में जुटी है।

ड्योढी बाजार चौकी अंतर्गत इब्राहिमपुर कँदई निवासी भाजपा नेता शिवपूजन सिंह के घर चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया। तहरीर के अनुसार घर की दो महिलाओं के आभूषण, 5 हजार की नकदी के साथ 10 लाख से ज्यादा का माल चोर उठा ले गए। तीन माह पहले इसी तर्ज पर गांव निवासी भूपति सिंह के घर को पहले भी चोर निशाना बना चुके हैं। इसी क्षेत्र के बरई बरेसर गांव निवासी विजय मिश्रा, सतीश मिश्रा, वेदप्रकाश दुबे, बृजेश मिश्रा के घरों को एक रात में ही बारी - बारी निशाने पर लिया।

छत और खिड़की के रास्ते घुसे चोरों ने खूब खंगाला और बताते हैं 20 लाख से ज्यादा का सामान उठा ले गए। घर वालों को भनक तक नहीं लगी। इसे लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार ने डॉग स्क्वायड सहित फॉरेंसिक टीमों के साथ मौका मुआयना किया है। एक ही रात में पांच घरों में चोरी की वारदात से इलाके में खौफ का आलम है। गत दो माह पहले भी ताबड़तोड़ आठ चोरी की वारदात हुई थी लेकिन अब तक पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें:- Kanpur: बीएड को एक वर्ष या चार वर्ष में बदलने की मांग, उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने उठाई मांग