बहराइच: अवैध खनन कर मिट्टी ढुलाई कर रही चार ट्रैक्टर-ट्राली सीज 

बहराइच: अवैध खनन कर मिट्टी ढुलाई कर रही चार ट्रैक्टर-ट्राली सीज 

अमृत विचार, बहराइच। नानपारा तहसील क्षेत्र के निधि नगर पोखरा गांव के निकट अवैध तरीके से मिट्टी का खनन कर ढुलाई कर रही चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़कर सीज कर दिया गया है। साथ ही खनन में संलिप्त लोगों को चेतावनी दी गई है।

तहसील नानपारा के वरिष्ठ खनन अधिकारी मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि ग्राम निधिनगर पोखरा में अवैध तरीके से मिट्टी खनन की सूचना मिल रही थी इस पर तहसील प्रशासन की राजस्व टीम के साथ निगरानी करते हुए अवैध खनन में संलिप्त 4 ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर सीज किया गया है। खनन अधिकारी ने कहा कि खनन में संलिप्त लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर पुनः अवैध खनन में लिप्त पाए गए तो जुर्माने के साथ जेल भेजने की भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई चारों ट्रैक्टर ट्राली को रुपईडीहा थाने के सुपुर्द किया गया है।

यह भी पढ़ें:-  बहराइच: आई रेड एप पर दर्ज होगा सड़क दुर्घटनाओं का ब्यौरा