रामपुर : यंग इंडिया रन प्रतियोगिता में दुष्यंत और उजाला ने जीता मुकाबला

भाजयुमो की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया गया प्रतियोगिता का आयोजन, शहर विधायक आकाश सक्सेना ने प्रतियोगिता के विजेताओं को किया

रामपुर : यंग इंडिया रन प्रतियोगिता में दुष्यंत और उजाला ने जीता मुकाबला

रामपुर, अमृत विचार। यंग इंडिया रन प्रतियोगिता में दुष्यंत और उजाला ने मुकाबला जीत लिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का आगाज किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करने का काम किया। 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार की सुबह आंबेडकर पार्क पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पहले बालकों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता की शुरूआत की। इसके बाद  बालिकाओं की दौड़ को हरी झंडी दिखाई। दोनों ही वर्गो के युवाओं ने आंबेडकर पार्क से लेकर गांधी समाधि तक दौड़ लगाई। इस दौरान बालक वर्ग की प्रतियोगिता में दुष्यंत चैधरी प्रथम, शीशपाल द्वितीय, रिंकू सिंह तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में उजाला प्रथम, ज्वाला द्वितीय और दीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को नकद राशि, ट्राफी और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करने का काम किया है। स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मठ, रामकृष्ण मिशन और वेदांत सोसाइटी की नींव रखी। 1893 में अमेरिका के शिकागो में हुए विश्व धार्मिक सम्मेलन में उन्होंने भारत और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया था। हिंदुत्व को लेकर उन्होंने जो व्याख्या दुनिया के सामने रखी, उसकी वजह से इस धर्म को लेकर काफी आकर्षण बढ़ा है। 

सभी को उनके जीवन से सीख लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह रामपुर के पारंपरिक खेल  हॉकी को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास करेंगे। इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ऋषभ ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजन पायला, प्रशांत अग्रवाल, प्रदीप कुमार, शिवा राणा, आलोक राठौर, प्रखर वशिष्ठ, हर्षित रस्तोगी, राहुल ठाकुर, मुकेश राजपूत, साईंयां सक्सेना,अश्वनी वर्मा, दीपक ठाकुर,धर्मवीर यादव,सुमित भटनागर, विकी दक्ष आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषभ ठाकुर ने की। निर्णायक मंडल में अर्जुन, भास्कर, तुषार शर्मा, जुगल किशोर, मनोज कुमार, डॉ. अनूप, हरपाल सिंह, विकास शर्मा, इदरीस अहमद, सलीम यूसुफ जैदी, प्रभु दयाल आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: दो थानों की पुलिस की कार्रवाई, 25,000 का इनामी दबोचा