अयोध्या: शिक्षकों के वेतन को लेकर संघ ने की वित्त व लेखाधिकारी से भेंट

 अयोध्या: शिक्षकों के वेतन को लेकर संघ ने की वित्त व लेखाधिकारी से भेंट

अमृत विचार, अयोध्या। शिक्षकों के वेतन के मुद्दे को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने वित्त एवं लेखाधिकारी रविन्द्र सिंह से मुलाकात की। संघ ने जिन शिक्षकों का वेतन अभी तक नहीं निर्गत किया गया है उनका वेतन तत्काल जारी किए जाने की मांग की। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह व कई ब्लॉक के अध्यक्ष और मंत्री इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे। सिंह ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात कर नॉन एनपीएस वाले शिक्षक साथियों जिनका वेतन अभी तक नही आया है के भुगतान के लिए वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि वार्ता के क्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी की ओर से वेतन  निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।

शुक्रवार तक संबधित शिक्षकों के खाते में वेतन पोस्ट कर दिया जायेगा।सन्तोष यादव अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हैरिंग्टनगंज ने बताया कि करीब दो सौ से अधिक शिक्षकों का वेतन अभी तक निर्गत नहीं किया जा सका है। जिसके चलते वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात की गई। उन्होंने बताया कि यदि शुक्रवार तक वेतन निर्गत नहीं होता तो आगे की रणनीति तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-UP MLC Election: भाजपा प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, Deputy CM ब्रजेश पाठक मंत्री सचान भी रहे साथ, किया शक्ति प्रदर्शन