बरेली: स्नातक-परास्नातक में प्रवेश पाने से छूटे छात्रों को अंतिम मौका, 18 तक कर सकेंगे आवेदन

स्नातक में पंजीकरण के लिए छात्रों को देना होगा 450 रुपये विलंब शुल्क

बरेली: स्नातक-परास्नातक में प्रवेश पाने से छूटे छात्रों को अंतिम मौका, 18 तक कर सकेंगे आवेदन

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए छात्रों को एक और मौका दिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल 12 जनवरी गुरुवार से खोला जाएगा। छात्र 18 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। इसके बाद महाविद्यालयों को 20 जनवरी तक छात्रों के प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे।

स्नातक में प्रवेश के लिए छात्रों को पंजीकरण शुल्क के लिए 600 रुपये देने होंगे। इसमें 450 रुपये का विलंब शुल्क भी शामिल है। जल्द ही एलएलबी में प्रवेश के लिए भी तिथि विस्तारित की जाएगी। स्नातक में अब तक 1,91,710 पंजीकरण में 1,61,439 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। वहीं, परास्नातक में 45,282 पंजीरकण में 33,885 छात्रों ने दाखिला लिया।

कुलसचिव राजीव कुमार ने पत्र जारी किया है। इसमें विश्वविद्यालय परिसर एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 के संस्थागत प्रवेश के लिए (प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होने वाले प्रवेश को छोड़कर) एमए, एमएससी (समस्त), एमएससी कृषि व गृह विज्ञान,स एमकॉम, बीपीएड, बीलिब, एमलिब, एमएसडब्ल्यू और विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 150 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया है। छात्र विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 12 से 18 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। महाविद्यालयों को 20 जनवरी तक प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे।

इसके अलावा सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीलिब, बीएएलएलबी, बीएलएड व विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है। छात्र 12 से 18 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। महाविद्यालयों को 12 जनवरी से पोर्टल खोलना होगा और 20 जनवरी तक प्रवेश लेने होंगे। 23 जनवरी को विश्वविद्यालय के द्वारा पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: कौड़ियों के भाव में बेच दी समिति की जमीन, सचिव समेत छह पर रिपोर्ट