अयोध्या: 16 से 20 जनवरी के बीच होंगी कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं

अयोध्या: 16 से 20 जनवरी के बीच होंगी कक्षा 10वीं और 12वीं  की प्री-बोर्ड परीक्षाएं

अमृत विचार, अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से दिये गये निर्देश के मुताबिक जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक कराये जाने के निर्देश दिये गए हैं।  

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय के दूसरे दिन भी खेलकूद प्रतियोगिता जारी, गोला फेंक में गोल्डी व आयुष बनें चैंपियन