मिड-डे मील की दाल में मिला सांप, खाने के बाद 30 स्कूली छात्र हुए बीमार

मिड-डे मील की दाल में मिला सांप, खाने के बाद 30 स्कूली छात्र हुए बीमार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।  यहां पर कई स्कूली बच्चों को खाना खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जांच में सामने आया कि मिड डे मील में जो दाल बच्चों को खाने में दी गई थी, उसके बर्तन में सांप पड़ा था। यह बात सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कई अभिभाव एकत्र हो गए और शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर हमला किया और उनके दोपहिया वाहन में तोड़फोड़ की।

मामला बीरभूम के मयूरेश्वर प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय का है। सोमवार को यहां बच्चों के खाने के लिए मिड डे मील लाया गया था। बच्चों को खाना परोसा गया और सभी 30 छात्र बीमार पड़ गए। स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। स्कूल प्रशासन ने मामले को छिपाने का प्रयास किया।

यह घटना तब तूल पकड़ी जब दाल से भरे एक कंटेनर में सांप मिला। यह बात खाना तैयार करने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने बताई, जिसके बाद अभिभावक भड़क गए। पैरंट्स ने बताया कि हमें बच्चों को उल्टी करने के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाना पड़ा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने बताया कि कई ग्रामीणों से मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत मिली है। जिला निरीक्षक को सूचित कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह खतरे से बाहर है।

पंचायत चुनाव पर नजर डालते हुए राज्य सरकार ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की थी कि अब से सरकारी स्कूलों में मिड-डे में चिकन मीट परोसा जाएगा। यह भी बताया गया है कि स्कूल अवधि के दौरान सप्ताह में तीन दिन अंडे दिए जाएंगे और मौसमी फल भी दिए जाएंगे। फल व मुर्गे का मांस उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा 372 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। फिर बीरभूम के स्कूल में हुई इस घटना ने बेशक निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: राजौरी जाएंगे रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख, पिछले सप्ताह हुई थी सात लोगों की हत्या