संभल: बाइकों की भिड़ंत में किशोर की मौत, बहन घायल

गवां-बबराला मार्ग पर रजपुरा में हुआ हादसा, लोगों ने दूसरी बाइक सवार को पकड़कर पुलिस को सौंपा

संभल: बाइकों की भिड़ंत में किशोर की मौत, बहन घायल

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र में गवां-बबराला मार्ग पर सोमवार सुबह कोहरे के बीच दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत में किशोर की मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन घायल हो गई। सीएचसी रजपुरा से घायल मासूम को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। लोगों ने दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

थाना क्षेत्र के गांव डोहरी निवासी ऋषिपाल का बेटा आकाश (16) अपनी आठ वर्षीय चचेरी बहन मोहनी के साथ  दाल पिसवाने के लिए बाइक से रजपुरा गया था। यहां दाल पिसवाने के बाद दोनों बाइक से गांव लौटने लगे। जैसे ही वह गवां-बबराला मार्ग पर रजपुरा के पास पहुंचा तभी सुबह नौ बजे सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।

 हादसे में बाइक सवार आकाश व मोहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। उपचार करते हुए मोहनी की हालत गंभीर बताई और हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच मौके पर लोगों ने दूसरी बाइक सवार को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। किशोर की मौत की सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:- संभल: ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन आलू व्यापारी घायल