बहराइच: Short Circuit से लगी आग में जिंदा जली मासूम बालिका, सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
7.jpg)
अमृत विचार, महसी (बहराइच)। जिले के गोड़ीयन पुरवा गांव में एक ग्रामीण के घर में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से लगी आग से चारपाई पर सो रही मासूम बालिका की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सीओ ने मौके का निरीक्षण किया है। पंचनामा कर मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है।
बौडी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत संगवा समदा के मजरा गोड़ीयन पुरवा निवासी रामतेज खेत में काम करने गए थे उनकी पत्नी अपनी 3 वर्षीय पुत्री अन्नू को घर के अंदर चारपाई पर सुलाकर फिर खाना बनाने चली गई। दोपहर 12:00 बजे के आसपास बिजली सप्लाई शुरू हुई तो शॉर्ट सर्किट से चारपाई के पास रखे कपड़ों में आग लगी फिर धीरे-धीरे आग की लपटों ने चारपाई को भी आगोश में ले लिया। सो रही मासूम अन्नू आग की लपटों में घिर गई।
काफी देर बाद घर के अंदर से धुआं उठता देख रामतेज की पत्नी कमरे की तरफ दौड़ी लेकिन तब तक बालिका पूरी तरह झुलस चुकी थी पूरा कमरा धुँए से भरा था महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े। पड़ोसियों ने बिजली की सप्लाई को रोक कर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मासूम अन्नू की जिंदा झुलस कर मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल पाल को दी, ग्राम प्रधान की सूचना पर बौडी थाने से पुलिस उपनिरीक्षक राम अशीष यादव, हेड कांस्टेबल अजय यादव, श्याम बिहारी पूजागौड़ ने गांव पहुंच कर मासूम के झुलसे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेखपाल श्याम सुंदर ने पहुंच कर क्षति का आकलन किया वही क्षेत्राधिकारी महसी जेपी त्रिपाठी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों व ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।
यह भी पढ़ें:-Pharmacist: Lucknow में अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हुए फार्मासिस्ट, मनाया अधिकार दिवस