Kanpur: नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर जानी हकीकत, ट्रंचलेस पाइप लाइन डालने का कार्य धीमा मिलने पर लगाई फटकार

कानपुर, अमृत विचार। जेएनएनयूआरएम की ओर से डाली जा रही ट्रंचलेस पाइप लाइन के कार्य में भी जलनिगम लापरवाही बरत रहा है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निरीक्षण में कार्य धीमा मिलने पर फटकार लगाई और समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने गर्मी को देखते हुये रा-वाटर पम्पिगं स्टेशन भैरोघाट का निरीक्षण किया, जहां उन्हें व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।
मुख्यमंत्री योगी की बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में नगर आयुक्त ने जेएनएनयूआर योजना का निरीक्षण किया। जिसमे उप्र. जल निगम द्वारा जीआरपी के समानान्तर ट्रंचलेस एमएस-सा पाइप लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया। कम्पनीबाग चौराहे के पास ट्रंचलेस कार्य की प्रगति धीमी होने पर नगर आयुक्त ने रोष व्यक्त किया और निर्देश किया कि कार्य को गुणवत्ता पूर्वक व सयमबद्ध पूर्ण कराया जाये। जिसमें सुरक्षा मानकों के साथ-साथ वायु प्रदूषण रोकने के लिये वाटर स्प्रीकलिंग करने के भी निर्देश दिये।
नगर आयुक्त ने कहा कि लाइन डालने के बाद रोड की मरम्मत कार्य भी समय से करें। जेएनयूआरएम योजना के अन्तर्गत ही गंगा बैराज पर बनाये गये प्लान्ट के पूरी क्षमता पर क्रियाशील करने और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन क्रियाशील करने, गैप को पूरा करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में जलकल महाप्रबन्धक आनन्द कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता मुख्यालय रमेश चन्द्र, रविकान्त सिंह, अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।
शहर को मिलता रहेगा पर्याप्त पानी
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने रा-वाटर पम्पिगं स्टेशन भैरोघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान गंगा नदी का जल स्तर 358.9 फीट पाया गया। जलकल महाप्रबंधक ने उन्हें बताया कि पम्पिंग के लिये यह पर्याप्त जल स्तर है। इस दौरान दो ड्रेजिंग मशीन लगी हुई पायी गईं। महाप्रबन्धकने बताया कि गंगा का जल स्तर कम होने पर अस्थायी बन्धा बनाया जायेगा। वर्तमान में रा-वाटर पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो रहा है तथा कोई समस्या नही है। इससे शहर को पर्याप्त पानी की सप्लाई होगी। इसके बाद वह गंगा बैराज के वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट भी गये जहाँ पर फिल्टर प्लान्ट, सेटलिंग टैंक का निरीक्षण में प्लान्ट क्रियाशील और साफ-सुथरे मिले। नगर आयुक्त ने गंगा बैराज स्थित सिचाई विभाग के इनटेक व बेनाझाबर पम्पिंग प्लान्ट का भी निरीक्षण कर पानी की गुणवत्ता परखी।