Ayodhya News : गन्ना विकास समिति की बैठक में बकाया भुगतान के निर्देश

अयोध्या, अमृत विचार : सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को चेयरमैन निर्मल शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने गन्ना किसानों का बकाया प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करने तथा गन्ना किसानों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण करने का निर्देश सचिव को दिया। बैठक में प्रमोद कुमार द्विवेदी, भैरों प्रसाद यादव, राम लखन रावत, डाॅ राम भवन रावत सहित अनेक किसानों ने समस्याएं रखीं। चीनी मिल और समिति प्रबंधन नें वर्तमान गन्ना पेराई सत्र का इंडेंट बढ़ाने और आगामी पेराई सत्र 2025-26 के गन्ना सर्वे के समय किसानों को सर्वे स्लिप देने, गन्ना सर्वे के पूर्व सर्वे की सूचना किसानों को देने का आश्वासन दिया।
सचिव अनिल कुमार ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में चीनी मिल रौजागाँव की ओर से उप गन्ना प्रबंधक अनिल कुमार शुक्ल और अजीत कुमार राय, डायरेक्टर राजेश कुमार, राकेश कुमार यादव, दृगपाल सिंह, राम मगन यादव, प्रदीप कुमार वर्मा, अमृत लाल वर्मा, मनमोहन पांडेय, अंशुल सिंह, सुरेश निषाद, राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- Sitapur News : 2वीं वाहिनी पीएसी की इमारत से गिरकर मजदूर की मौत