हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश
सीतापुर। पिसावां थाना अंतर्गत लौकी गांव में तीसरी बेटी के जन्म लेने के बाद एक पति का बर्ताव हैवानियत में बदल गया। पत्नी का आरोप है कि पति शराब पीकर आए दिन उसे मारता-पीटता था और बीती रात उसने जबरन जहर पिला दिया। परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पिसावां प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक, क्षेत्र के लौकी गांव की रहने वाली पूनम ने पति लक्ष्मण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद पति का रवैया उसके प्रति और भी बदलता चला गया। आरोप है कि बेटे जन्म लेते ही नाराज पति आए-दिन शराब पीकर उससे शारीरिक और मानसिक रुप से भी परेशान करता है।
मंगलवार रात पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई करते हुए जबरन जहर पिला दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने समय रहते पूनम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उसकी जान बचा ली। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़िता ने थाने में पति के खिलाफ शिकायती पत्र दे दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें:- इतिहास से छेड़खानी हुई! आक्रांताओं को हीरो की तरह पेश किया गया-कृषि मंत्री सूर्य प्रताप
