Barabanki News : संभल के बाद सतरिख मेले पर भी प्रतिबंध की मांग, जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से जताया विरोध

Barabanki News : संभल के बाद सतरिख मेले पर भी प्रतिबंध की मांग, जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से जताया विरोध

बाराबंकी, अमृत विचार : संभल के बाद बाराबंकी के सतरिख में भी सैय्यद सालार साहू गाजी के नाम पर लगने वाले मेले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बुधवार को भाजपा नेताओं, समाजसेवियों और अधिवक्ताओं ने मेले पर रोक लगाने की मांग की है। एसडीएम मधुमिता सिंह को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि सैय्यद सालार साहू गाजी विदेशी आक्रमणकारी महमूद गजनवी का सेनापति व बहनोई था।

सतरिख के काजी मोहल्ले में स्थित उसकी कथित कब्र पर हर साल ज्येष्ठ माह के पहले बड़ मंगल के बाद आने वाले शनिवार को मेला लगता है। जबकि संभल जिले में इसी तरह के मेले पर पहले ही रोक लग चुकी है। वहां पुलिस-प्रशासन ने साफ कर दिया है कि लुटेरों के नाम पर कोई मेला नहीं लगेगा। इसलिये बाराबंकी में भी इस मेले की अनुमति न देकर रोक लगाई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गलत तथ्यों और इतिहास के आधार पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। ऐसी कुरीतियों और परंपराओं पर रोक लगनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पूर्व महामंत्री जिला बार सुनीत अवस्थी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, शशांक मिश्रा, चंद्रशोखर वर्मा और चंद्रकांत मिश्रा समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

भाजपा के संयोजक विधि प्रकोष्ठ  अनूप कुमार यादव ने बताया कि सबसे क्रूर मुगल शासक महमूद गजनवी के बहनोई सलार साहू गाजी के नाम पर सतरिख में मेला लगता है। हमारी पुलिस-प्रशासन से मांग है कि जब संभल नेजा मेला नहीं लगा, तो सतरिख में भी मेला न लगने दिया जाए। ऐसी कोई भी कुरीति परंपरा जो समाज के लिए घातक है और पूर्ववर्ती सरकारों ने उसे बढ़ावा दिया। उसको परिवर्तित कर रोका जाना चाहिए। सही तथ्य व इतिहास समाज के सामने आना ही चाहिए।

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाअध्यक्ष आशुतोष अवस्थी का कहना है कि सतरिख में जिस जगह मेला लगता है, वह हिंदुओं का देव स्थान है। वहां पर आज भी एक चक्र लगा हुआ है। ऐसे में वहां सालार साहू की कब्र बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। हमारी जिला प्रशासन से मांग है कि वहां लगने वाला मेला हर हाल में बंद हो। बाहरी आक्रांताओं का मेला हमारे यहां नहीं लगने दिया जाएगा। गुलामी का एहसास कराने वाला कोई भी चिन्ह हम लोग नहीं छोड़ेंगे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि अपने एक वोट की ताकत हम सबको समझना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ से संभल की तरह बाराबंकी के सतरिख में हर साल लगने वाले सैयद सालार साहू गाजी के मेले को भी प्रतिबंधित करने की आवाज उठाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Ayodhya News : गन्ना विकास समिति की बैठक में बकाया भुगतान के निर्देश