Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
नगर निगम ने 43.02 करोड़ रुपये अवमुक्त कराने के लिये जलनिगम को लिखा पत्र
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। दक्षिण को उत्तर से जोड़ने वाले जूही खलवा अंडर पास मार्ग में हर बरसात पानी भरने से यातायात ठप हो जाता है। पिछले वर्ष जलभराव से पूरी तरह निजात दिलाने के लिये यहां स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। डीपीआर बनने और आईआईटी के पुनरीक्षण के बाद 43.02 करोड़ रुपये खर्च होने का प्रस्ताव भी बना, लेकिन इसके बाद मामला फाइलों में दब गया। अब एक बार फिर से बरसात आने वाली है ऐसे में अधिकारियों को एक बार फिर से यहां स्टॉर्म वॉटर हाउस को स्थापित करने की याद आई है। नगर निगम ने एक बार फिर से जलनिगम को धनराशि अवमुक्त करने के लिये 22 मार्च को पत्र लिखा है। ताकि योजना पर कार्य हो सके।
खलवा पुल में बरसात में भरने वाले पानी से निजात दिलाने के लिये स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने का प्रस्ताव है। 45 एमएलडी क्षमता के नये स्टॉर्म वॉटर हाउस के निर्माण के लिये 43.02 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। नगर निगम मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी ने इसको लेकर आईआईटी कानपुर के वैटिंग (पुनरीक्षण) कराई है। नगर निगम ने डीपीआर और निर्माण के लिये धनराशि के लिये जलनिगम को पत्र भेजा है ताकि, पैसा जारी होने के बाद कार्य शुरू हो सके।
स्टॉर्म वाटर पंप हाउस बनने से जूही खलवा पुल पर भरने वाले पानी को निकालने में आसानी हो जाएगी। अभी जूही खलवा पुल में जल भराव की स्थिति से निपटने को सम्पवेल स्थापित है। बारिश में पानी भरते ही सम्पवेल की मोटरों के जरिये बरसाती पानी को खींचकर चैंबर के जरिये बाहर निकाला जाता है। इस पंपिंग स्टेशन में पांच पंप लगे हैं जिसमें से जब पानी भरता है तो 3 मोटर चलाई जाती हैं, 2 को रिजर्व में रखा जाता है। यदि एक या एक से अधिक मोटर खराब हुई तो पानी को निकालने में दिक्कत आ जाती है। केआरएमपीएल संपवेल का संचालन करती है।
जलनिगम को अधिशाषी अभियंता जोन 5 के द्वारा पत्र भेजा गया है। धनराशि उपलब्ध होने के बाद ही आगे की कार्यवाही संभव हो सकेगी। - एसएएफ जैदी, मुख्य अभियंता, नगर निगम
यह भी पढ़ें- Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत