लखीमपुर खीरी: आमने-सामने टकराईं पिकअप, चालक की मौत

बेहजम/फरधान, अमृत विचार: लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर बुधवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। गलत दिशा से आई पिकअप ने सामने से रही पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी पिकअप का चालक घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
शहर निवासी दिनेश कुमार कश्यप लखीमपुर से मार्बल पत्थर लेकर नीमगांव की तरफ जा रहा था। बताते हैं कि सुबह करीब आठ बजे नीमगांव से गुड़ लेकर लखीमपुर जा रही पिकअप ने गलत दिशा में जाकर उसकी पिकअप को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों वाहनों की केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चालक दिनेश कुमार कश्यप केबिन में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी पिकअप का चालक लखीमपुर का रहने वाला अजय घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन को तोड़कर किसी तरह से दिनेश कश्यप का शव बाहर निकाला। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजते हुए हादसे की सूचना दोनों के परिवार वालों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई।
रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों पिकअप पुलिस के कब्जे में हैं। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, लाखों का था टैक्स बकाया