बरेली: अब डाकघर में लागू होगी बचत खाते की नई ब्याज दर

विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर ने पत्र भेजकर नई दरें लागू करने के दिए निर्देश

बरेली: अब डाकघर में लागू होगी बचत खाते की नई ब्याज दर

बरेली, अमृत विचार। डाक विभाग की ओर से वर्ष 2023 में कुछ बचत खातों की ब्याज दरों में वृद्ध की गई है। इस संबंध में विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर (एसबी-1) टीसी विजयन ने यहां मुख्यालय पर पत्र भेजकर नई ब्याज दरों के बदलाव को लागू करने के निर्देश दिए हैं। इन ब्याज दरों के लागू होते ही किसान विकास पत्र समेत अन्य बचत खाताधारकों को लाभ मिलेगा।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार डाक विभाग की कुछ स्कीमों में बैंकों से अधिक ब्याज लोगों को मिलेगा। जिसमें आम लोग 500 रुपये में बचत खाता खोल सकते हैं। जारी पत्र के अनुसार एक वर्षीय टाइम डिपाजिट में पहले ब्याज दर 5.5 थी, जो बढ़कर 6.7 हो गई। 

वहीं, दो वर्षीय टाइम डिपाजिट में पहले ब्याज दर 5.8 थी, जो बढ़कर 6.8 हो गई। तीन वर्षीय टाइम डिपॉजिट में ब्याज दर 5.8 से बढ़कर 6.9 हो गई है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 7.6 ब्याज दर बढ़ाकर 8.0 कर दिया गया। जबकि नेशनल सेविंग सर्टिफेकट की 6.8 प्रतिशत ब्याज दर को बढ़ाकर 7.0 कर दिया गया। बचता खाता योजनाओं में 15 वर्षों के लिए पीपीएफ में न्यूनतम 500 रुपये से लेकर डेढ़ लाख तक जमा कर सकते हैं। इस योजना में खाताधारक एक मुश्त या 12 समान किस्तों में पैसा जमा कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए न्यूनतम आयु 60 वर्ष है। इसमें निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख तक है।

दिसंबर में पांच हजार से अधिक लोगों ने खुलवाए खाते
डाक विभाग में अभियान के तहत दिसंबर के दौरान करीब 5000 से अधिक खाते खोले गए। इसमें सबसे अधिक डिपॉजिट की संख्या है। मंडलीय डाक मुख्यालय के अनुसार बरेली व पीलीभीत में मार्च से लेकर दिसंबर तक 40 हजार से अधिक के खाते खोले गए हैं। वहीं, निदेशालय की ओर से बचत के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: भीषण ठंड के कारण बढ़ी बच्चों की छुट्टियां, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा एक से 8वीं के स्कूल