बरेली: भीषण ठंड के कारण बढ़ी बच्चों की छुट्टियां, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा एक से 8वीं के स्कूल

बरेली: भीषण ठंड के कारण बढ़ी बच्चों की छुट्टियां, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा एक से 8वीं के स्कूल

बरेली, अमृत विचार। भीषण ठंड और मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए कक्षा एक से 8 वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआईओएस सोमारू प्रधान ने सभी बोर्ड के स्कूल प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रखने को निर्देशित किया है। 

वहीं, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 9 जनवरी से अवकाश लागू किया जाएगा। बताया कि इस बीच स्कूलों में पूर्व निर्धारित कोई प्रतियोगी परीक्षा या अन्य शासकीय कार्य होने पर उसमें कोई परिवर्तन किया किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: 'जीएसटी वसूलेंगे पर ग्राहकों को पक्का बिल नहीं देंगे'