हल्द्वानी: सर्विस सेंटर में काम करते मिले बच्चे, मालिक पर केस दर्ज
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सर्विस सेंटर में नाबालिगों से काम कराना एक सेंटर मालिक को भारी पड़ गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी के छापे में मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूनम काण्डपाल ने काठगोदाम पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती छह जनवरी को उन्होंने शीशमहल स्थित मैसर्स वारसी सर्विस सेन्टर में अचानक छापेमारी की। इस दौरान वहां दो बच्चे काम करते पाए गए। पड़ताल में दोनों बच्चों की उम्र 14 साल से कम मिली। जिसके बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने सर्विस सेंटर के मालिक नजाकत हुसैन पुत्र स्व. शराफत हुसैन के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने नजाकत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।