अयोध्या: बगैर इंटरनेट धूल फांक रहे मिनी सचिवालय के कंप्यूटर

अमृत विचार, अयोध्या। ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निपटारा हो सके, इसी उद्देश्य के साथ ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालय खुलवाए गए थे। सचिवालय में लाखों रुपये खर्च कर कंप्यूटर, प्रिंटर व इनवर्टर, बैटरी व कुर्सी की व्यवस्था की गई थी लेकिन इंटरनेट की व्यवस्था न होने से सारे उपकरण धूल फांक रहे हैं। सुविधाएं न मिलने के कारण ग्रामीणों को ब्लॉक और तहसील का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
विकासखंड पूरा बाजार में स्थित 54 ग्राम पंचायतों में जन सेवा केंद्र के रूप में मिनी सचिवालय बनाया गया था, जहां ग्रामीणों को आय, जाति, निवास व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ खतौनी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सरकार ने की थी। जिसके लिए नवंबर 2021 में 6000 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर पंचायत सहायकों की नियुक्ति हुई। लेकिन इंटरनेट की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
एडीओ पंचायत पूरा बाजार धनजीत ने बताया कि 54 पंचायत सहायकों में से 8 पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दे दिया है। पंचायत सचिव मिनी सचिवालय का संचालन कर रहे हैं। अभी तक इंटरनेट की सुविधा नहीं है, जल्द ही इंटरनेट की व्यवस्था कराई जाएगी। पंचायत सहायकों के अनुपस्थिति मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: धारदार हथियार से हमला कर बड़े भाई को मौत के घाट उतारा, गांव में मचा कोहराम