मथुरा के दर्शनीय स्थलों की पल-पल की जानकारी अब Website पर मिल सकेगी

मथुरा के दर्शनीय स्थलों की पल-पल की जानकारी अब Website पर मिल सकेगी

मथुरा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए गुरूवार को एक वेबसाइट का विमोचन किया। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि वेबसाइट पहली बार मथुरा आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिये एक ऐसे गाइड का काम करेगी जिसके पास मथुरा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हो। खरे ने कहा कि जनपद की वेब साइट mathura.nic.in  के माध्यम से मथुरा नगरी में आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं को एक ही प्लेटफार्म से समस्त सुविधायें रूटवार मिल जायेंगी

यह भी पढ़ें- मथुरा: नशे के कारोबारी गैंगस्टर पति-पत्नी गिरफ्तार, 25 हजार रुपए का था इनाम

वेबसाइट की विशेषता है कि इसे रूटवार तैयार किया गया है जिससे यहां आने वाले व्यक्ति का समय बच सके और उसे किसी प्रकार की असुविधा न हो। वेबसाइट में मथुरा के प्रमुख मन्दिरों, मन्दिरों के खुलने का समय, यहां के पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों, त्योहारों राजकीय संग्रहालय, घाटों, सरोवरों एवं कुण्डों आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

WhatsApp Image 2023-01-05 at 8.59.00 PM

वेबसाइट में तहसीलों के एसडीएम, पुलिस से संबंधित जानकारी, बीडीओ, नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, ग्राम पंचायत के प्रधान आदि के मोबाइल नम्बर भी दिए गए हैं।वेबसाइट में मथुरा के पेड़े, ठाकुर की पोशाक, तथा मथुरा की मशहूर अन्य सामग्री और प्राप्ति के स्थान, बैंक, कार्यालयों, कालेजों एवं विश्वविद्यालयों, अस्पताल, स्कूलों आदि से संबंधित जानकारी भी दी गई है।

वेबसाइट में मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना, कोसीकलां, फरह आदि के होटलों, रेस्ट्रां, वेरीफाइड दुकानों आदि के बारे में जानकारी मौजूद है और विभिन्न मार्गों के नक्शे भी दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, तथा प्रथम बार मथुरा आनेवाले लोगों से वेबसाइट को देखकर जानकारी लेने का सुझाव दिया है। उन्होंने आज ही वर्ष 2023 के जिस आकर्षक कैलेण्डर का विमोचन किया है उसमें मन्दिरों के सुन्दर चित्र दिए गए है । कलेन्डर की शुरूवात में मनमोहक राधाकृष्ण के चित्र दिए गए हैं।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया एवं जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मथुरा: बांके बिहारी मंदिर के पास आगजनी का प्रयास, भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

ताजा समाचार

Etawah News: नए साल 2025 में होंगे टाइगर के दीदार, तैयारी जारी, Safari Park आने वालों को ये भी दिया जाएगा
Manmohan Singh Death: जब मनमोहन ने कहा था..मेरी गड्डी तो मारुति 800 है, मंत्री असीम अरुण ने फेसबुक पर साझा कीं पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियां
कन्नौज में गंगा पुल की स्लैब खिसकी, भारी वाहन निकलने पर रोक: 35 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गंधी ने किया था पुल का उद्घाटन
महाकुम्भ 2025: निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन
रामपुर: सैक्स रैकेट में शामिल नहीं होने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी
रामपुर : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे बेहद शरीफ इंसान -बेगम नूरबानो